How to earn From pexels? Pexels से पैसे कैसे कमाए? फ़ोटो और वीडियो को बेचकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई source को ढूंढ रहे है या आप ऐसा ऑनलाइन काम ढुढ़ रहे है जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत न पड़े तो हम आज इसी पर बात करने वाले है । ऑनलाइन पैसे कमाने के कई हजारों तरीके है लेकिन सभी के बारे में बताना संभव नही लेकिन कुछ पॉपुलर तरीके है जिनके बारे में हम आए दिन चर्चा करते रहते हैं आज हम ऐसे ही एक वेबसाइट pexels के बारे में बात करने जहा पर आप फ़ोटो और वीडियो को बेचकर पैसा कमा सकते है । दोस्तों वैसे तो कई और भी वेबसाइट है जो फ़ोटो और वीडियो बेचकर पैसे कमा सकते है लेकिन pexels सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय वेबसाइट है इसलिए आज हम pexels के बारे में details में जानेंगे pexels एक फ़ोटो और वीडियो की बहुत बड़ी लाइब्रेरी है इससे पैसे कमाने से पहले ये जान लेते है को पिक्सल पर आखिर होता क्या है ? और ये क्या है ?




Pexels क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? 

दोस्तों पिक्सल एक फटोग्राफी की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी है जिसमे आपको बहुत सारी वीडियो और फ़ोटो मिल जाती है यानी की यहां पर फोटो और वीडियो sell और buy किए जाते है यहां पर आप अपना वीडियो और फ़ोटो बेच सकते हो । इस plotfrom पर आपको किसी भी कैटगरी की स्टोक वीडियो मिल जाएगी इस वेबसाइट को उन लोगो के द्वारा ज्यादा यूज किया जाता है जो लोग कंटेंट क्रिएशन की दुनिया से जुड़े हुए है क्योंकि उन्हें अपने  क्रिएशन में रेडीमेंट वीडियो की जरूरत होती है ।


Pexels पर फ़ोटो और वीडियो कोन खरीदेगा ? Who will buy our photos and videos on Pexels ?


दोस्तों पिक्सल पर फोटो और वीडियो तो आप अपलोड कर देंगे लेकिन इन्हें खरीदेगा कोन ? और वो हमारी वीडियो का करेगा क्या यहीं आपके मन में सवाल उठ रहा होगा तो चलिए आपके इन सवालों को भी जवाब दे देते हैं पिक्सल एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर हर दिन कई फोटो और वीडियो बेचे और खरीदे जाते हैं आज का युग आधुनिक है इसलिए हर दिन कंटेंट क्रिएशन होती है इसलिए इन कंटेंट क्रिएशन में कई रॉयल्टी फ्री इमेज और वीडियो की जरूरत होती है अब हर दिन यह वीडियो खुद बनाएं तो इसमें इनका बहुत वक्त जाता है इसके बदले में वे एक वेबसाइट के जरिए जिस टाइप की रॉयल्टी फ्री इमेज और वीडियो चाहिए उसको लेना ज्यादा पसंद करते हैं चलिए इस एग्जांपल से समझते हैं एक न्यूज़ चैनल को मगरमच्छ के बारे में कुछ बताना है तो उसे मगरमच्छ की कुछ वीडियो की जरूरत पड़ेगी अब वह चैनल खुद कहानी मगरमच्छ वाले इलाके में या जंगली इलाकों में जाने के बदले एक वेबसाइट पर जाकर वीडियो डाउनलोड करके उसका यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा समय नहीं लगता जिस किसी भी टॉपिक पर या चीज की वीडियो चाहिए होती है उसे केवल सर्च करने की जरूरत होती है और उसके रिलेटेड कई सारी इमेज और वीडियो आ जाती है जिसको कुछ पैसे देकर आसानी से खरीदा जा सकता है अभी भी कुछ लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा की फोटोस और वीडियो तो फ्री में भी डाउनलोड होती है तो मैं आपको थोड़ा और बता दूं की वीडियो और फोटो भले डाउनलोड हो जाए लेकिन उसके मालिक आप नहीं होते आप उसको कमर्शियल उसे नहीं कर सकते उसका मालिक कोई और है उसकी अनुमति हो तभी आप उसे फोटोस और वीडियो को उसे कर सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कंटेंट में कॉपीराइट कभी भी आ सकती है और आपको इसके बदले में जुर्माना भरना पड़ सकता है ।


Pexels पर फोटो और विडियो को बेचे केसे? How to sell photos or videos on pexels? 

दोस्तों अगर आप Pexels पर फोटो और वीडियो सेल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पैक्सेल्स पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अपनी गैलरी में से कोई भी फोटो और विडियो सेल कर सकते है दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि यह इतना भी आसान है तो मैं आपको बता दूं कि आप पिक्सल पर हर तरह की फोटोस अपलोड नहीं कर सकते आप वही फोटोस और वीडियो अपलोड कर सकते हैं जो आपने खुद शूट की हो या खुद की हो । अगर अभी भी आपके मन में कुछ डाउट हो रहा हो तो चलिए इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं ।


Pexels पर किस प्रकार की फोटोस और वीडियो आप अपलोड कर पाएंगे ? 

आप अपनी गैलरी से कोई भी वीडियो और फोटोस अपलोड करने से हमारा यहां पर मतलब है कि आप उन फोटो को यहां पर अपलोड कर सकते हैं जिनको या अपने खुद शूट किया हो या आपकी खुद की हो जिसका मलिक ना हर किसी और का ना हो । चलिए मैं आपको एक उदाहरण के जरिए समझने की कोशिश करता हूं मान लीजिए आप किसी चिड़िया की फोटो या वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे से शूट करते हैं तो वहां आपकी खुद की फोटो है और उसका हक केवल आपको है इस प्रकार की फोटोस आप अपलोड करते हैं तो आपको pexels पर अप्रूवल हो जाएगा लेकिन अगर आप किसी और की फोटोस डाउनलोड करके pexels मैं अप्रूव के लिए भेजते हैं तो आपका अप्रूव रिजेक्ट हो जाएगा क्योंकि उसका कम्युनिकेशन उसे आप नहीं कर सकते क्योंकि आप उसके मालिक नहीं है । 


किस प्रकार की फोटो और वीडियो आप अपलोड नहीं कर सकते हैं ? 

Pexels पर फोटो और वीडियो अपलोड करके कमाई करना अच्छी बात है लेकिन pexels भी अपनी कुछ गाइडलाइंस और प्राइवेसी पॉलिसी रखता है किस हुआ हर किसी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट कर पाए तो चलिए जानते कि pexels पर किस प्रकार की फोटोस अपलोड नहीं कर सकते या आपको अनुमति नहीं है । ऐसी फोटो जो किसी की अनुमति के बिना ली गई हो या प्राइवेट फोटो या वीडियो को आप pexels पर अपलोड़ नही कर सकते क्योंकि इससे सामने वाले की उसकी मर्ज़ी के खिलाफ उसकी प्राइवेसी लीक होती है जो की कानून अपराध है । इसलिए आप बिना अनुमति की वीडियो और फोटो अपलोड नहीं कर सकते । दोस्तों कुछ ऐसी भी फोटोस और वीडियो होती है जिसमें अनुमति देने की जरूरत नहीं पड़ती जैसे पशु,पक्षियों, जानवर, फूलो, नेचर इंगेज में आपको किसी की भी हम अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती आप इसे बिना अनुमति के भी फोटोस खींच कर या वीडियो बनाकर pixels पर अपलोड कर सकते है । 


Pexels में अकाउंट कैसे बनाते है  ? How to make account in Pexels?

पैक्सेल पर कमाई शुरू करने से पहले के पास पैक्सेल्स का एक अकाउंट होना चाहिए जिसके ऊपर आप वीडियो या फोटो अपलोड करेंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की आप पैक्सेल्स में कैसे अकाउंट बनाएं । दोस्तों इसके लिए सबसे पहले गूगल में सर्च करे Pexels और पहले वेबसाइट में इंटर करें यहां पिक्सल की ऑफिशल वेबसाइट है । अब इसमें कोने में दिए join के ऑप्शन पर क्लिक करे ।



Step 3 : दोस्तों अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें आपको सैकड वाला ऑप्शन स्लेक्ट करना होगा क्योंकि हम यहां से पैसे कमाने आए है इसके लिए हमे यह पर फोटो या विडियो अपलोड करनी है 


Step 4 : इसके बाद कुछ ऐसा पेज़ आपके सामने आयेगा इसमें आपको अलग अलग प्रकार से साइनअप करने का ऑप्शन मिल जाएंगे आप अपने हिसाब से कोई एक तरीके का यूज करके इसमें साइनअप कर ले । 


Step 5 : इतना होने के बाद आपका pexels में अब अकाउंट नाम चुका है अब आप यहां पर अपनी खुद की वीडियो या फोटो को अपलोड कर सकते हैं पिक्सल में आपको एक दिन में 50 फोटो या वीडियो अपलोड करने की अनुमति होती है 




वीडियो और फोटो अप्रूवल होने का प्रोसेस! 

जब आप पिक्सल में अपनी फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो डायरेक्ट वह उनके वेबसाइट पर नहीं दिखाई देता पहले पिक्सल्स की टीम यह जांच करती है कि आपने जो फोटो या वीडियो उनको दी है वह अभी की है या उसका कोई दूसरा मालिक नहीं है इसके बाद अगर टीम को सही लगे तो वह फोटो या वीडियो को अप्रूव कर देती है उसके बाद ही वहां उनकी वेबसाइट पर दिखते हैं ।


Pexels से कमाई किस प्रकार होगी ? 

दोस्तों एक बार जब आप पिक्सल्स में अकाउंट बना लेते हैं और उसके बाद आप वीडियो और फोटो अपलोड करते हैं तो जब भी कोई आपकी फोटो से वीडियो देखा है और उसकी पसंद आती है तो वह उसे खरीदना है उसे खरीदने के बदले आपको पैसे मिलते हैं यह एक प्रोडक्ट की तरह ही है जिसमें आप अपनी फोटोस और वीडियो भेज रहे हैं बस आप यहां ध्यान रखें कि वह फोटो और वीडियो आपकी खुद की है pexels में आपको अपनी फ़ोटो या वीडियो को अच्छा दिखाना होता है जिससे खरीदने वाले को आपकी फोटोग्राफ़ी पसंद आए और वह अगली बार आप ही से स्टॉक्स की फोटो खरीदे ।


Online पैसे कमाने के कुछ और तरीके ! 


1. Instagram se paise kaise kamae ? How to earn From instgram ! इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके


2. फीवर क्या होता है ? Fivver se paise kaise kamae ? What is fivver ! Howr to earn From fivver 


3. How to Earn From Facebook ? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए । फेसबुक पर रील अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ? 


4. Upwork kya hota hota hai ? Upwork से पैसे कैसे कमाए ? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके !


5. What is affiliate marketing ? एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? Affiliate marketing kaise karen !


Bonus points:- दोस्तों ऑनलाइन से पैसे कमाने की एक नहीं बल्कि कई तरीकों है उन्हें तरीकों में से आज हमने जिस टॉपिक के बारे मैं चर्चा की उसके माध्यम से आप अपनी फोटो और वीडियो के बदले भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो यह वेबसाइट आपके लिए हो सकता है पैसे कमाने का । हमने पूरी कोशिश की आपको pixles के बारे में details में बताने की अगर फिर भी आपको किसी प्रकार का डाउट या question है तो आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते है हम आपको जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments