दोस्तों आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में कौन नहीं जानता छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज हमें ऑनलाइन शॉपिंग पर ही मिल जाती है । और इसी ऑनलाइन शॉपिंग के प्लेटफार्म पर दो सबसे बड़े पॉपुलर प्लेटफार्म में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट । इन दोनों ही प्लेटफार्म पर आपको हर एक चीज मिल जाएगी ।
लेकिन क्या आप जानते हैं यह जो ऑनलाइन शॉपिंग से होती है इनके जो प्रोडक्ट होते हैं उनको आप सेल करके पैसे कमा सकते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं एफिलिएट मार्केटिंग की । एफिशिएंट मार्केटिंग यानी की आप कंपनियों के लिए ग्राहक लेकर आते हैं और विक ग्राहक उनके सामान को खरीदने हैं तो कंपनी आपको उसके बदले में कुछ कमीशन देती है । आज इसी के बारे में पूरी डिटेल में बात करेंगे एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको ना इन्वेस्टमेंट लगता है और नहीं कोई रिस्क रहता है । Affiliate मार्केटिंग का सिंपल फंडा है आपके द्वारा लोग सामान खरीदते हैं तो सामान अगर खराब है या बिगड़ा हुआ है तो वह सीधे कंपनी की जिम्मेदारी है आपकी नहीं तो इसमें आप पूरी तरह से फ्री है ।
1. 2024 में आप ऑनलाइन से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? How to earn Money online in 2024 ?
2. How to Earn Money from YouTube Shorts ! यूट्यूब Shorts से पैसे कैसे कमाए । YouTube Shorts
3. How to Earn From Facebook ? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए । फेसबुक पर रील अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ?
आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको अपने दोस्तों रिश्तेदारों परिवारों या अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के एजेंट ग्रुप में बंद कर उनके द्वारा दी गई लिंक को प्रमोट करना है और जब लोग आपके उसे लिंक के द्वारा सामान खरीदेंगे तो आपको उसके बदले में कमीशन दिया जाएगा । तू चली जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग की स्टेप बाय स्टेप जानकारी ।
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम क्या है ? What is affiliate marketing program ?
सिंपल में कहे तो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप एक एजेंट बनकर जॉइन होते हैं और उन कंपनियों के प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट सोशल मीडिया अकाउंट्स या दोस्तों को शेयर करके उसे प्रमोट करते हैं । उनके एडवरटाइजमेंट वेबसाइट्स या अकाउंट्स पर शेयर करना । That is एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ।
सबसे पॉपुलर और बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम कौनसे हैं
मित्रों आज के समय में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है इन सभी प्रोग्राम्स के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन उनके नाम से बताना थोड़ा आसान हो सकता है ।
सबसे ज्यादा भरोसेमंद और अधिक से अधिक कमीशन देने वाले एफिलिएट प्रोग्राम कुछ इस तरीके से है
Snapdeal affiliate marketing
Amazon affiliate marketing
Flipkart affiliate marketing
eBay affiliate marketing
Clickbank affiliate marketing
इन किसी में से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे आपके अकॉर्डिंग अच्छा कमीशन दे उसे प्रोग्राम में आप ज्वाइन होकर उनके एजेंट बन सकते हैं या आपकी वेबसाइट सोशल मीडिया या कैटिगरी के अकॉर्डिंग आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
दोस्तों अगर आपका सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप अवश्य ही एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं एग्जांपल के लिए अगर आप फैशनस के रिलेटेड अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते हैं तो आपके ज्यादातर अधिक फॉलोअर वही लोग होंगे जिनका फैशनस में इंटरेस्ट है तो इस तरह आपके पास फैशन से रिलेटेड प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अच्छा कमीशन ले सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जाने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि एपलेट मार्केटिंग का वास्तविक भाषा क्या होता है आखिर किसे कहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग ? दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग को आप यू समझिए कि आप किसी दुकानदार के मालिक हैं और मैं आपके लिए कुछ ग्राहक लेकर आता हूं तो क्या वह जो ग्राहक माल खरीदेंगे उसके बदले में आप मुझे क्या देंगे जाहिर सी बात है कि आप मुझे उसके बदले में कुछ कमीशन देंगे जिससे मैं और ग्राहक आपके पास लेकर आऊं । इसी को कहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग यानी कि किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना और अपना उसके बदले में कमीशन लेना ।
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी का सबसे पहले एजेंट बनना पड़ेगा जैसे कि अभी कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है जैसे कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट यह दोनों ही प्लेटफार्म भरोसेमंद और अधिक पॉपुलर है । इन दोनों ही प्लेटफार्म में से किसी एक प्लेटफार्म का एजेंट बनकर अपना एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का लिंक जनरेट करवाना होगा उसके बाद आपके लिंग के द्वारा जो भी या जहां से भी रिश्तेदार सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपके लिंग से यदि सामान्य प्रोडक्ट खरीद जाए तो आपको उसके बदले में हर चीज का कमीशन दिया जाएगा । और इसी बेसिस पर आपकी इनकम होगी । अब आप सोच रहे होंगे की कंपनी आपको पैसा क्यों देगी तो मैं आपको बता दूं कि कंपनी आपको पैसा इसलिए देगी क्योंकि आपके जरिए कस्टमर उनके पास जा रहे हैं । अगर कस्टमर सी नहीं है तो उनके प्रोडक्ट्स को कौन खरीदेगा । इसलिए एफिलिएटिव मार्केटिंग वाले को कंपनी के द्वारा पैसा या कमीशन दिया जाता है । हर एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करें इसके बारे में तो हम यहां पर नहीं बता सकते क्योंकि आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा हम यहां पर बात करेंगे कैसे हम अमेजॉन में एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकते हैं
How to became a Amazon affiliate marketer ? अमेजॉन का एफिलिएट मार्केटर कैसे बने ?
अमेजॉन का एफिलिएट मार्केटिंग बनने के लिए आपके पास पहले एक अमेजॉन अकाउंट होना चाहिए अकाउंट नहीं है तो चलिए बनाना सिखाते हैं इसके लिए अमेजॉन के लोगों इंटरफेस पेज पर आ जाए फिर न्यू अकाउंट क्रेट्स करे अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
New acount create के ऑप्शन पर क्लिक करती है आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज ओपन हो जाएगा
जिसमें आपको कुछ इनफॉरमेशन फील करना है । इस फॉर्म में मांगी गई सारी इनफार्मेशन बनने के बाद आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका एक अमेजॉन अकाउंट बन जाएगा
How to share affiliate marketing links from Amazon ? अमेजॉन अकाउंट कैलकुलेट मार्केटिंग लिंक कैसे शेयर करें किसी भी प्रोडक्ट का ?
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि Amazon का एफिलिएट ज्वाइन कर लेने के बाद में अमेजॉन से कोई भी प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया या अपने रिश्तेदारों को शेयर करेंगे तो आपको कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है दरअसल जब आप अमेजॉन का एफिलिएट ज्वाइन कर लेते है तो personal Associates के Homepage पर performance dashboard देखने को मिल जाएगा।
इस परफॉर्मेंस डैशबोर्ड के जरिए आपको कमीशन मिलेगा लिए समझते हैं कैसे करना है Performance dashboard के search bar में जाएं, वहाँ आप अपने according products को select कर ले । उसके बाद आपको अपने choose किये हुए product के get link पर click कर लेना है | वहाँ आपको image की form में link मिल जाएगा । अगर आप इस लिंक को अपने सोशल मीडिया रिश्तेदारों को शेयर करते हैं और उनके द्वारा प्रोडक्ट्स खरीदवाते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलेगा डायरेक्ट प्रोडक्ट के लिंक शेयर करने से आपको किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं मिलता है इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें ।
Bonus point:- दोस्तों अमेजॉन अपने एफिलिएट मार्केटर्स को पैसे किस तरह से देता है लिए थोड़ा सा उदाहरण लेकर समझते हैं । मान लीजिए का आप एक अमेज़न एप्लीकेशन बन चुके हैं और आपने एक स्मार्टफोन का लिंक एफिलिएट करके अपने सोशल मीडिया पर लगाया है स्मार्टफोन की कीमत 10000 हैं अगर कोई भी एक भी बंदा आपकी लिंग से इस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको 300 से ₹400 तक कमीशन के तौर पर मिलते हैं यह बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है उन लोगों के लिए जो बिना इन्वेस्ट किया पैसे कमाना चाहते हैं । दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने एफिलिएट मार्केटिंग मेरे बारे में पूरा विस्तार से जाना अगर आपको फिर भी किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे हमें कमेंट में सीधे पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे कि आपका सवाल का हम जवाब दे पाए ।

0 Comments