फीवर क्या होता है ? Fivver se paise kaise kamae ? What is fivver ! Howr to earn From fivver

दोस्तों आज का समय बहुत आधुनिक है आज लोगो के पास कई तरीके है जिनसे वे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ।  आज लोग आधुनिक हो चुके है ऑफलाइन बिजनेस के साथ साथ ऑनलाइन बिजनेस करके अच्छा पैसे कमा रहे है लेकिन आज कल लोग offline business की तुलना में ऑनलाइन बिजनेस को ज्यादा महत्त्व देते है क्योंकि उसमे उतना भाग दौड़ नही करनी पड़ती है । आज कल के युवा ऐसे प्लेटफ्रॉम ढूंढ रहे है जिनसे वे अच्छा पैसा बना सके। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन आज हम जिसके बारे में बात कर रहे है वो है fivver यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है तो चलिए जानते है फिव्वर क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है ।


फीवर क्या होता है ? What is fivver ! 

दोस्तों इससे पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानने से पहले हम आइए जानते है ये आखिर होता क्या है ? दोस्तों आप फ्रीलांसिंग के बारे में तो जानते होंगे फीवर उसी का एक भाग है । 



Freelancing platform का मतलब होता है एक काम करने की खुली जगह । यह एक ऐसा प्लेटफ्राम है जिससे आप काम कर भी सकते है और अपना काम दूसरे से करवा भी सकते है । फ्रीलांसिंग में तीन लोगो के पक्षकार होते हैं पहला काम करवाने वाला । दूसरा काम करने वाला । तीसरा काम हुआ है और पेमेंट में कोई धोखा न हो यह देखने के लिए फीवर बीच में अपनी भागेदारी लेता है। 

फाइबर में काम करने के लिए आपके पास एक फॉरएवर अकाउंट होना चाहिए आज हम इस आर्टिकल में फाइबर में अकाउंट क्रिएट करना भी सीखेंगे लेकिन उससे पहले आपको खाली समझने के लिए बता दू फाइबर होता क्या है ? Fivver एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप अपने जैसे और लोगो को ढूंढ सकते है । और उन्हें कुछ पैसे देकर अपना काम कर सकते है या किसका काम करने के बदले उनसे पैसे ले सकते है । जैसे अगर आपको वेबसाइट बनानी है लेकिन आपको इसकी जानकारी नही है तो आप फीवर में आपको कई लोग या वेवसाइट है डिजाइनर आपको मिल जाएंगे मतलब की आपको समझना चाहता हु की कोई भी काम जो ऑनलाइन हो वो आप fivver के माध्यम से लोगों को कांटेक्ट करके करवा सकते है । और में आपको आसन भाषा में समजाऊ तो फीवर एक ऐसा प्लेटफ्राम है जहां आप ऑनलाइन काम करवाने के लिए या काम करने के लिए लोगो को कांटेक्ट कर सकते है और उनसे काम करवा सकते हो । दोस्तों में उम्मीद करता हु आपको फीवर के बारे में समझ आया होगा की ये कैसे काम करता है । तो चलिए अब जानते है की fivver से पैसे कैसे कमाए जाते है ।


How to earn from fivver ? फीवर से पैसे कैसे कमाए जाते है ?

अगर आप चाहते है की आप फीवर पर काम करके पैसे कमाए तो इसके लिए कुछ रूवरमेंट है आपको कितना अनुभव है आपकी स्किल कैसी है । यह काम को आप कितने सालों से कर रहे है ? इस तरह की पूरी जानकारी आपको मेंशन करनी है। फाइबर से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इसका वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर करके प्रूफ करना कि जो डिटेल अपने फील किया है, वह डिटेल आपका ही है। आप खुद ही इस वेबसाइट पर काम करने वाले है । ये सब आपको फीवर को बताना पड़ेगा । फीवर यह सुनिच्त कर लेता है की आपकी स्किल काम करने के लिए सही है तो आप फीवर में पैसे कमा पाएंगे ।


दोस्तों फीवर में अकाउंट बनाने के लिए आप उनके ऑफिशियल साइट पर जाकर उसके अपना एकाउट बना सकते है अकाउंट बनाने के बाद कुछ जरूरी चीजे भी पूरी करना होता है तो चलिए अब जानते है GIG कैसे तैयार किया जाता है इसे आप अपनी आइडेंटी समझ सकते है जिससे काम देने वाले आपसे संपर्क करने में आसानी होगी । 


Fivver में gig कैसे बनाते है ? How to make GIG in fivver ? 

दोस्तों अगर आप फीवर गीत बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले को अपनी डैशबोर्ड की selling में जाना होगा उसके बाद "gig" के ऑप्शन पर क्लीक करके इसके अंदर आ जाना है यहां पर आपको अपने बारे में लिखना है जैसे की आपका नाम , आपका स्किल क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको भरनी है इसके बाद आपको टैग लगाना है यह आपको उन्हें ढूढने में मदद करता है उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना होता है 


जैसे की web development, graphic designer, video creator, digital marketing,और बहुत सारी कैटेगरी होती है आपको इसमें से कोई है कैटिगरी सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होता है । और लास्ट में आपकी काम के अनुसार आप कितनी फीस चार्ज करते है उसके बारे में बताना पड़ता है इस बात पर भी ध्यान दे की ज्यादा फीस रख लेने से प्रोजेक्ट आने के चांस कम हो जाते हैं और ऐसा भी ना करें कि अपनी फीस एकदम को करें low करदे इससे काम देने वाले को आपकी गुणवत्ता की एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है । ये सब कंप्लीट करने के बाद अपने gig को पब्लिक कर दे । 


FAQs  ( related to online earning )

1. Fivver पर क्या क्या काम किए जा सकते है ?

फीवर पर बहुत सारे काम होते है लेकीन ये सब ऑनलाइन माध्यम से हो सके ऐसे होने चाहिए । जिसके अंदर बहुत से काम आ जाते है जैसे वेब डिजाइन , ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट क्रिएशन, एनीमेशन डिजाइनिंग और भी बहुत सारे । 



2. Gig लगाना जरूरी है या नही ? 

दोस्तो अगर आप वाकई में फीवर में काम करना चाहते है तो यह लगाना जरूरी है इसके जरिए ही जो लोग आपसे काम करवाना चाहते हैं वह आपसे संपर्क कर पाएंगे । इसके बिना फीवर में आपको काम मील जाय यह मुमकिन नही है 


पैसे कमाने के और कौन-कौन से तरीके हैं ?

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन इन सबके बारे में एकसाथ बताना मुश्किल है लेकिन हम न्यू न्यू तरीके बताने की कोशिश करते है जैसे की हमने नीचे कुछ और तरीके बताए है ।

1.What is affiliate marketing ? एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? Affiliate marketing kaise karen !


2. 2024 में आप ऑनलाइन से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? How to earn Money online in 2024 ? 


3.How to Earn Money from YouTube Shorts ! यूट्यूब Shorts से पैसे कैसे कमाए । YouTube Shorts 


4.How to Earn From Facebook ? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए । फेसबुक पर रील अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ? 


Bonus points:- मित्रो पैसे ऑनलाइन कमाने के कई तरीके है लेकिन हर जगह से हम पैसे कमा ले ये तो संभव नही इसलिए हमे कोई एक या दो प्लेफ्रॉम पर ही काम करना होता है आज के ब्लोग में हमने फीवर के बारे में पूरी जानकारी दी अगर आपको फिर भी किसी तरह का कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम जितनी जल्दी हो सके आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments