How to Earn Money from YouTube Shorts ! यूट्यूब Shorts से पैसे कैसे कमाए । YouTube Shorts

ऑनलाईन पैसे कमाने में यूट्यूब आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है । यूट्यूब 2024 में अच्छा प्लेटफ्रॉम है पैसे कमाने का ।


दोस्तों क्या आप इंटरनेट की दुनिया से परिचित है ! वैसे इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत से प्लेटफॉर्म है जिसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आज हम बात करेंगे यूट्यूब के बारे में जिससे कई लोग लाखों रुपय कमा रहे हैं यूट्यूब ने बहुत से लोगों की जिंदिगी को सवार दिया है उनका जीवन स्तर बदल गया है । यूट्यूब के बारे में तो हमने पहले बात कर ली और आज हम यूट्यूब के एक नए फीचर्स यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में जानेंगे ।  




यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ? What is YouTube Shorts 


जैसा कि आप सब जानते है की जब टिक टोक आया था तो जो एक मिनिट की वीडियो के लिए पॉपुलर हुआ था उसकी ही तरह यूट्यूब शॉर्ट्स भी है जिसे लोगों के जरिए बहुत लोकप्रियता मिली । लोगों को शॉर्ट पसंद आने लगे । इन्ही यूट्यूब शॉट्स के माध्यम से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं । शॉर्ट्स के के जरिए यूट्यूब चैनल काफी तेजी से गो होते हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा की काफी जल्दी पापुलैरिटी मिल जाती है । यूट्यूब नहीं है फीचर्स लॉन्च करके उन क्रिएटर के लिए अच्छा कर दिया जिनके पास समय कम होता है कम समय में ही यूट्यूब शॉर्ट्स बनकर तैयार हो जाते हैं । 



यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर को 100 मिलियन डॉलर्स देने के लिए शॉर्ट्स फंड लॉन्च किया है । यह फंड लॉन्च होती यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो मोनेटाइजेशन सिस्टम बी अपडेट कर दिया है । और समय-समय पर इस मोनेटाइजेशन सिस्टम को आसान क्रिएटर के लिए बना दिया गया है । 


अगर आप छोटे-छोटे वीडियो बनाना पसंद करते हैं यह आपके पास समय काम है जिससे आप केवल छोटी-छोटी शॉट बन पा रहे हैं तो यूट्यूब शॉट आपके लिए कमाई करने का एक बेहतरीन अवसर हो सकता है जिससे आप कमाई करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं । यूट्यूब अपने शॉट क्रिएटर को कोई परेशानी ना हो इसलिए उन्हें अच्छी रेवेन्यू जेनरेट करने का अवसर प्रदान करता है । अभी समय बेहतर है क्योंकि यूट्यूब शॉट एक नया नया फीचर्स लॉन्च हुआ है जिससे यूट्यूब लंबे वीडियो की तुलना में छोटे छोटे शॉट बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है । 


YouTube Shorts वीडियो क्या होता है ?


दरअसल दोस्तो यूट्यूब शॉर्ट्स की लेंथ 60 सेकंड तक की होती है मतलब की आपको केवल इतने टाइम के अंदर ऐसी वीडियो बनानी है जो वायरल हो । घबराए नहीं दोस्तों अच्छी स्ट्रेटजी से आप आसानी से ये कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स 2024 में ग्रो करने का एक आसान तरीका है । जिसकी वजह से बहुत से क्रेटर्स ने बहुत कम वीडियो से ही मिलियन में subscribers पूरे कर लिए । 


यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाया जाता है । How to make YouTube shorts ? 



यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाए आपको अगर इसकी जानकारी नही है तो कोई बात नही हम आपको पूरे डेटिलेस में बताने की कोशिश करंगे। शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज कैसे होते है ? कब पैसे बनने शुरू होते है इन सबकी आपको डिटेल्स में जानकारी देंगे ताकि आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में कोई कन्फ्यूजन ना हो । यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना जरूरी है । इसलिए सबसे पहले आप अपना एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करके उसे अच्छे से मोडीफाइड कर दे जैसे की नाम और अपनी ब्रांडिंग लोगो जिसकी वजह से आपकी ऑडियंस के मन में आपकी चैनल की इमेज बनेगी । तो चलिए अब जानते है की यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए क्या क्या स्टेप्स है । 


यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए दो तरीके है । To make a YouTube shorts we have two methods 


1. सबसे पहला आप किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है एडिटिंग सॉफ्टवेयर वीडियो कि एडवांस एडिटिंग के लिय यूज किया जाता है । 


2. आप सीधे यूट्यूब एप्लीकेशन में जाकर शॉर्ट्स अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है । 


अगर आप खाली यूट्यूब एप्लीकेशन के जरिए शॉर्ट्स बनाकर अपलोड करना चाहते है तो में उसके बारे में बता देता हु तो चलिए यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले "youtube" एप्लीकेशन को ओपन करें ।  इसमें देखे की आपका वही चैनल लॉगिन है जिसमें आप बनना चाहते है । ये सुनिश्चित करने के बाद की वही चैनल लॉगिन है तो अब (+) के ऑप्शन पर क्लीक करे । 


अब आपको अलग अलग ऑप्शन शो होंगे जैसे 

1. वीडियो

2. शॉर्ट्स

3. लाइव

4. पोस्ट

तो इन सभी ऑप्शन में से आपको शॉर्स्ट पर क्लीक करना है उसके बाद आपको कैमरा ओपन हो जायेगा इसके आप अगर चाहते हैं कि सीधे कैमरे के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करें तो आप रेड बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं आप चाहे तो इसमें सॉन्ग को भी ऐड कर सकते हैं बाएं तरफ एक सॉन्ग का ऑप्शन है उसे पर क्लिक करके । अगर आप यह नहीं चाहते तो आपसे देख गैलरी से वीडियो इंपोर्ट करके अपलोड कर सकते हैं । ये दोनो में से एक तरीके से वीडियो बनाकर नेक्स्ट पर क्लिक करें उसके बाद अपने वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालें और ध्यान दें इसे पब्लिक करना ना भूले नहीं तो आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे । अब शॉर्ट्स अपलोड करते जाए और जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाए और 10 मिलीयन व्यूज का क्राइटेरिया कंप्लीट हो जाए तो आप युटुब मोनेटाइजेशन में अप्लाई कर सकते हैं 


आपका यदि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो गूगल के द्वारा आपसे आपके बैंक डिटेल्स मांगी जाती है जिससे वे सीधे आपके बैंक में पैसे भेज सके । यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से जोड़ने के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन चलाए जाते हैं से आपको रेवेन्यू जेनरेट होती है और एक निश्चित दिन या तारीख को आपके बैंक में पैसे भेज दिए जाते हैं और इसके मिनिमम 100$ होने पर ही आपके बैंक में पैसे आते है इससे कम होने पर आपके बैंक में पैसे नहीं आते तो घबराए न यह अगले महीने की रेवेन्यू में क्यों जाते हैं । 

दोस्तों यूट्यूब एक बहेतर अवसर है पैसे कमाने का । यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए पैसे कमाने का ऑप्शन केवल एडसेंस हो नही बल्कि बहुत सारे ऑप्शन है जब आपकी ब्रांडिंग ऑडियंस बन जाती है तो बड़े बड़े ब्रांड्स आपसे संपर्क करते हैं जिससे अभी अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करवाते हैं और आपको उसके बदले में पैसे देते है ।


Important:- दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको उनकी गाइडलाइंस को भी फॉलो करना पड़ता है जैसे कि आपका कांटेक्ट कॉपी नहीं होना चाहिए मतलब की कोई दूसरे का कंटेंट आप अपने चैनल पर अपलोड नहीं कर सकते । यदि आपके कांटेक्ट में वाकई में कुछ ऐसा है तो ही यूट्यूब क्या पैसे कमा पाएंगे वह कुछ भी हो सकता है जैसे आपकी स्टाइल हो सकती है आपकी टीचिंग स्टाइल हो सकती है या आपकी कॉमेडी हो सकती है एनीथिंग जिससे आप यूट्यूब चैनल पर व्यूज ला सके तो आप अच्छा खासा रेवेन्यू यूट्यूब से जनरेट कर लेंगे। यूट्यूब अपने ऑडियंस को लेकर बहुत सख्त है इसलिए वह अपनी ऑडियंस के साथ कोई भी धोखा हो वह नहीं चाहता इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि आप उनकी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए यूट्यूब से पैसे कमाए । जिससे आपको फ्यूचर में कोई प्रॉब्लम ना हो ।


बोनस टिप्स:- दोस्तो यूट्यूब चैनल बनाकर उसे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा साधन की जरूरत नहीं है आपके पास एक नॉर्मल स्मार्टफोन हो तो भी आप उसे अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आजकल मोबाइल तो हर किसी के पास है लेकिन उसका सही उसे करके अपने जिंदगी को बेहतर बनाना कुछ ही लोगों को आता है इसलिए कभी यह न सोचे कि आपके पास एक मोबाइल है तो उसे क्या होगा इस मोबाइल से भी आप अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाकर उसे पैसे कमाना एक मोबाइल के जरिए आज पॉसिबल है तो आप अगर आप उन लोगों में से हो जिसके पास खाली मोबाइल है तो आप घबरा ना यह मोबाइल से भी आप यूट्यूब चैनल क्रिएट करिए अपनी ब्रांडिंग ऑडियंस और पापुलैरिटी बना सकते हैं ।




Post a Comment

0 Comments