नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे माइक्रोफोन के बारे में आखिर माइक्रोफोन क्या होते हैं और कितने कितने प्रकार के होते हैं इन सब के बारे में आज डिटेल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं !
माइक्रोफोन क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं ?
आज से लगभग 18-22 साल पहले एक ऐसा दौर था , जब लोग इंटरनेट का उपयोग बहुत कम लोग करते थे इसलिए उसे समय किसी भी चीज के बारे में जानना थोड़ा मुश्किल होता था ।
लेकिन आज के द्वारा में इंटरनेट पूरे विश्व में अपना जाल फैल चुका है इससे मानव जाति को बहुत बड़ा एक वरदान जैसा मिला है जिससे वह किसी भी चीज या जगह के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर लेता है इंटरनेट आने से बहुत आसानी हो गई है किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए ।
तो इस तरह अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप किसी भी जगह पर रहकर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि अभी हम इलेक्ट्रॉनिक लाइन के बारे में जान रहे हैं तो आपके पास इंटरनेट है तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी इलेक्ट्रॉनिक लाइन सीख सकते हैं ।
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि जब मैं इलेक्ट्रॉनिक का काम सीखना शुरू किया था तुम मेरे पास शायद मोबाइल नहीं था आज भी मुझे वह दिन याद है जब मुझे छोटी-छोटी जानकारी के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी जिससे मेरा बहुत समय भी चला जाता था ।
लेकिन आज के दौर में आप इंटरनेट से कुछ भी सीख सकते हैं आज हम आपको बताएंगे माइक्रोफोन क्या होते हैं उनके काम क्या है और एक कितने प्रकार के होते हैं ? मैं आपको बता दूं एक मैं प्रोफेशनल मैकेनिक हूं मैं लगभग 10 सालों से इलेक्ट्रॉनिक की लाइन में काम कर रहा हूं ।
आपका समय नहीं बिगड़ते हुए चलिए हमारे आज के में टॉपिक पर आते हैं ।
माइक्रोफोन क्या होता है ? What is a microphone ?
हम बोलचाल की भाषा में माइक को ( माइक/ माईक/ माइक्रोफोन) और माइक्रोफोन एक ही होता है
माइक एक ऐसा साधन है जो किसी भी ध्वनि को विद्युतीय तरंगों में परिवर्तन कर देता है ।
1876 में एमिली बर्लिनर ( en:Emile Berliner) ने सबसे पहले माइक्रोफोन को खोजा था ।
माइक्रोफोन कितने प्रकार के होते हैं ? Types of microphone ?
अगर हम रचना की दृष्टि से देखें तो माइक्रोफोन के कई सारे प्रकार हमें दिखाई देंगे लेकिन अगर हम मुख्य प्रकारों के बारे में बात करें तो वह कुछ गिने-चुने होते हैं
जैसा कि हम सबको पता है माइक्रोफोन का उसे अलग-अलग जगह पर किया जाता है और उनके साइज और हिसाब से उन्हें अलग-अलग तरीके से रखा जाता है ऐसी कई सारी कंडीशन होती है जैसे कि स्टूडियो में सिंगर गाना गाने के लिए इनका उसे करते हैं कुछ क्रिएटर आजकल इनका उसे करते नजर आ रहे हैं इसलिए हर जगह माइक्रोफोन का साइज और डिजाइन अलग-अलग होता है ।
इन सबको अगर मिल कर देखें तो हम एक स्पष्ट परिभाषा निकाल सकते हैं कि माइक्रोफोन ध्वनि को विद्युतीय तरंगों में परिवर्तन कर देता है हालांकि या अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग डिजाइन और साइज के हो सकते हैं ।
माइक्रोफोन के काम क्या है ?
आमतौर पर हम माइक्रोफोन के कामों को तीन भागों में मार सकते हैं जो की निम्नहै :
Ribbon Microphone
Condenser Microphone
Dynamic Microphone
रिबन माइक्रोफोन क्या होता है ?
Ribbon microphone हाई क्वालिटी वाले माइक्रोफोन होते हैं यह Microphone , Aluminium, Duraluminum, Nanofilm की Ribbon के आधार पर काम करता हैं। यह एक पतली Ribbon होती है, इससे Magnetic Field बनाने का काम होता है। जब ध्वनि की तरंगे इस Ribbon से टकराती है। जिससे यह Vibrate करने लगता है। जिससे Voltage बनता है। इस Voltage को Electronic Signals में भेजा जाता है।
Condenser microphone क्या होता है ?
Condenser Microphone बहुत संवेदनशील तरह का Microphone है। इसके अंदर में दो प्लेट एक समान होता है। जिसे Diaphragm कहा जाता है, एक Front Plate और एक Back Plate होता है। जब ध्वनि तरंगे इस Diaphragm से टकराती है। तब यह Diaphragm ध्वनि तरंग को इलेक्ट्रिक तरंग में बदल देता है। Condenser Microphone को बहुत ही हाई स्तरीय माना जाता है यह धोनी रिकॉर्ड करने में सबसे अच्छी क्वालिटी का माना जाता है क्योंकि इसमें हाई कंसीडर का यूज किया जाता है । में माइक्रोफोन को संगीतकार के द्वारा यूज किया जाता है ।
डायनामिक माइक्रोफोन क्या होता है ?
आज के जमाने में ज्यादा यूज किया जानें वाला माइक्रोफोन है। इसके अंदर Magnet, Diaphragm और Coil रहता है। Diaphragm जो की पतले शीट जैसा होता है। ये Coil के पास जुड़ा हुआ होता है। यहाँ एक चुम्बक होता है। जब इसके सामने कुछ बोलते हैं तब आवाज की ध्वनि (तरंगे) डाईफार्म से टकराती है। जिसके कारण डाईफार्म में कंपन्न पैदा होता है जिससे कारण पास के कॉइल उस कम्पन को कैच करती है और कॉइल ऊपर नीचे होने लगता है। और फिर कॉइल के माध्यम से सिग्नल उस डिवाइस को वेजता है। (जिसमे वो माइक लगा होता है) यह सुनने में बड़ा ही अद्भुत लगता है कि कैसे विद्युतीय यंत्र ध्वनि को विद्युतीय तरंगों में परिवर्तन कर देते हैं ।
नोट: दोस्तों आज का समय आधुनिक हो चुका है इसलिए मार्केट में कई प्रकार की माइक्रोफोन से आपको देखने को मिल जाएंगे यहां आपकी मर्जी है कि आप किस तरह का माइक्रोफोन लेते हैं हमें आप हमने आपको कई अलग-अलग प्रकार के माइक्रोफोन के बारे में बताया जिसके द्वारा पता कर सकते हैं कि आपको किस तरह का माइक चाहिए । धन्यवाद फिर मिलते किसी नए ब्लॉग में ।

0 Comments