नमस्कार दोस्तों आज सोशल मीडिया दुनियां का सबसे यूज किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है यहां पर अलग अलग प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे इन्ही सभी मेरे फोन में सबसे अधिक लोकप्रिय और पॉपुलर प्लेटफार्म है यूट्यूब । Youtube मनोरंजन और एजुकेशन में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है यहां पर बेस्केली चैनल को बनाना पड़ता है उसके जरिए आपको पैसे मिलते है ? अगर आप भी समझे तो चलिए इसे भी समझते है , यूट्यूब पर करोड़ों में ऑडिशंस है और लाखों में क्रेटर्स है जो वीडियो बनाते है जब यूट्यूब की आडियंस वीडियो देखती है तो यूट्यूब के द्वारा विज्ञापन चलाए जाते है इस विज्ञापन को चलाने के बदले यूट्यूब को पैसे मिलते है इसी पैसे को यूट्यूब कुछ अपने पास रखता है और कुछ वीडियो बनाने वाले क्रेटर्स को मिलते है लेकिन तभी जब उनके वीडियो यूट्यूब की आडियंस को पसंद आ रहे हो और अच्छे व्यूज उनके चैनल पर आ रहे हो ।
YouTube monetization में अप्लाई करने के लिए requirement होती है , इसके लिए आपके चैनल पर 1000 ( subscribers ) और ( 4000 ) hours watchtime पूरी होनी चाहिए । लेकिन आज हम इसके बारे में डिटील्स में बात नही करेंगे यूट्यूब से पैसे कमाने से पहले एक nich को डिसाइड करके वीडियो बनाना पड़ता है ऐसे बहुत से लोग है जो यूट्यूब से पैसे तो कमाना चाहते है लेकिन अपना face नही दिखाना चाहते तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की कैसे आप बिना चेहरा दिखाए पैसे कमा सकते है
यूट्यूब पर बिना चेहरा दिखाए पैसे कमाने वाले चैनल आईडिया ! Top 10 faceless YouTube channel ideas
1. Facts channel
दोस्तों अगर आप तथ्यों के बारे में जानना और सुनना पसंद करते है तो ये चैनल आईडिया आपको बहुत पसंद आयेगा क्योंकि इसमें आप न्यू न्यू फैक्ट्स की वीडियो बनानी पड़ती है जो बहुत ही सस्पेंसबल होती है ऐसी वीडियो में व्यूज भी भर भर कर आते है इसकी वजह यह चैनल आईडिया है इसके अंदर लोगो को पहले फैक्ट्स के बारे में बताकर सस्पेंस क्रिएट किया जाता है । फैक्ट्स चैनल की वीडियो लोगों को मनोरंजन भी करवाती है और एजुटकेशन भी देती है जिससे इस तरह की विडियो बच्चे से बूढ़े लोगो तक देखा जाता है । फैक्ट्स को आप गूगल से और कई सोशल मीडिया से ढूंढ सकते है और फिर उसके बाद उसकी स्केटिंग लिखकर उसे एक वीडियो तैयार कर सकते है ।
2. Movies explain
मूवी को देखना देखना आप पसंद करते हो तो आपको उनके स्टोरी को कभी न कभी अपने दोस्तों को भी बताया होगा जैसे इस फ़िल्म में ये हुआ था ! वो फिल्म में उस प्वाइंट पर बहुत मजा आया था ! आदि लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे की आप इसे यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है आए दिन न्यू न्यू मूवीस आती रहती है तो लोग उस मूवी की स्टोरी और उसके बारे में जानना बहुत पसंद करते है किसी भी मूवी के अगर आप स्टोरी बना सकते हैं तो आप इस प्रकार का चैनल जरूर एक बार खोलें ।
3. animation Channel
कार्टून वाली वीडियो तो आप में से सभी लोगों ने देखी होगी कार्टून वीडियो बनाकर उससे पैसे कमाने का यह चैनल एक बेहतरीन आईडिया है अगर आपको कार्टूंस बनाने आते हैं क्योंकि इसमें आपको अपने फेस की जरूरत नहीं पड़ती आपके कैरेक्टर सब एनीमेटेड होते हैं उनको एक सॉफ्टवेयर के द्वारा एनिमेट किया जाता है जैसे की blender ! अगर आप कार्टून वीडियो बनना पसंद करते हैं तो ऐसे चैनल को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आपको शुरू कर देना चाहिए क्योंकि इसमें आपको कंपटीशन बहुत कम मिलता है जिसे आपकी जल्दी गुरु होने के चांस बढ़ जाते हैं ऐसी वीडियो को बहुत ज्यादा देखा भी जाता है क्योंकि यह बहुत ही लाजवाब और एंटरटेनमेंट वाली होती है बच्चों से लेकर बुरे तक सभी एनीमेशन वाली वीडियो के दीवाने होते हैं आप एनीमेशन के जरिए स्टोरी वीडियो एजुकेशन वीडियो और फनी वीडियो जहां तक की मूवीस भी बना सकते हैं ।
4. Motivational channel
लोगो में कहीं ना कहीं आज motivation ki कमी दिखाई देती हैं आप लोगों को मोटीवेशन विडियोज दिखाकर उन्हे motivate कर सकते है ऐसे में आपका चैनल भी चलेगा और लोगों को जो चाहिए वो भी उन्हें मिल जायेगा मोटिवेशन चैनल के वीडियो कितनी भी पुरानी हो जाए लेकिन मोटिवेशन हर किसी को चाहिए ही चाहिए लोग आज जल्दी हार मान लेते हैं लेकिन लोगों को बात कर की सक्सेस कोई एक दिन का खेल नहीं होता इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ऐसे वीडियो बनाकर आप उन्हें मोटिव कर सकते हैं उसके बदले में भी आपको जब अच्छी खासी पोजीशन पर होंगे तो वह आपके चैनल को भी कहीं ना कहीं पर पर मूड जरूर करेंगे ऐसे में आपका चैनल का नाम बनता है मोटिवेशन करने के लिए आप में खुद में एक जज्बा और मोटिवेशन होना चाहिए तभी आप लोगों को आगे मोटिवेट कर पाएंगे ।
5. Tech channel
लोगों को अगर कुछ समझा सकते है तो ये चेनल खाली आप लोगों के लिए ही है आज आप टेक्निकल एजुकेशन दे सकते है जैसे किसी मोबाइल के बारे में बताना , टिप्स और ट्रिक्स बताना , इससे आप लोगो को एक तरफ गाइड भी करेगें और आपका एक अलग नाम भी बनेगा कोई भी फील्ड हो उसे हर किसी को सीखने की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप सीखकर लोगो को उस फील्ड के बारे में आगे सिखा सकते है ,जब भी कोई नया इस फील्ड में आयेगा तो आपके वीडियो उसे दिखेंगे जिससे होता है की वीडियो भले ही एक दो साल पुराना हो लेकिन वो जो नया आया है उसके लिय वह न्यू ही वीडियो रहेगा ।
6. Science and technology channle
अगर आप जरा भी साइंस में जानते है तो आपको पता होगा कि ये कितना अद्भुत और सोचनीय है । इससे लोगो को कभी कभी अपनी आखों के ऊपर विश्वास नही होता science के रहस्य को मेजिग में भी यूज किया जाता है लोगो को रहस्यों को जानने की ईच्छा हमेशा रहती है ऐसे में आप अगर science जैसे विषयों पर वीडियो बनाते है तो लोग
जिनको science में इंटरेस्ट है वो आपकी वीडियो जरूर देखेंगे । साइंस एंड टेक्नोलॉजी वीडियो बनाकर भी लोग साइंस को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि साइंस इतना बड़ा है की आपको इसमें कंटेंट की कभी कमी नहीं होगी अभी हाल ही फिलहाल में साइंस के वीडियो बनाने में Mr Indian Hacker नाम की यूट्यूब चैनल नेम पूरे यूट्यूब पर अपने नाम का तहलका मचा दिया है लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग उनकी वीडियो देखते हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि साइंस को लेकर लोगों के मन में क्या भावना है ।
7. Comedy channel
आपको अगर लोगो को हंसाना आता है तो आप अपनी कॉमेडी के दम पर ही youtube पर छा सकते है जैसे की aashish chalchalani,BB ki vines, Amit bhashana etc. इन्होने अपनी skill के दम पर अपनी लाइफस्टाइल को भी सुधार है कॉमेडी एक कला है जो सबको नहीं आती लेकिन अगर आपने यह कला है तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं कि भगवान ने आपको इस कला को दिया है कॉमेडी से आप एक उदास आदमी को भी खुश कर सकते हैं और कॉमेडी वीडियो भी बहुत ज्यादा चलती है यूट्यूब पर किसी भी बच्चों से लेकर पूरे तक अपने एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं । आपने भी कभी ना कभी यूट्यूब पर फनी वीडियो तो देखी होगी और आप उसको देखकर हंसी भी आई होगी क्या आप इन वीडियो को देखते वक्त अपनी हंसी को रोक पाते हैं तो मुझे लगता है आपका जवाब नहीं है क्योंकि ऐसी वीडियो में हंसी रोकना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यह वीडियो होती ही ऐसा है आप भी अगर ऐसी वीडियो बना लेंगे तो इस प्रकार का यूट्यूब चैनल जरूर खोलें आपको इसमें सक्सेस जरूर मिलेगी ।
8. cooking channel
आपको खाना बनाना अगर अच्छा आता है और आप लोगो को अपनी dish बनाकर उन्हें सिखाना चाहते है तो आप ये चैनल ज़रूर से स्टार्ट करे इससे आपके दो फायदे है पहला आपके चैनल पर लोग आएंगे और आपके टेलेंट को जाननेगे और दूसरा आपका चैनल भी इससे बनेगा और आप पैसे भी कमा सकेंगे । खाना बनाना केवल आज एक घर तक सीमित नहीं रहेगा लोगों को बाहर जाने वक़्त कभी-कभी खुद ही खाना बनाकर खाना पड़ता है इसलिए उनको खाना बनाने की जानकारी न होने से भी यूट्यूब पर उसे सर्च करते हैं कुकिंग चैनल से आपकी टैलेंट की कदर होती है यहां पर पैसे कमा रहे हैं और यह घर बैठे हो सकता है तो उसमें क्या बुरा है । हालांकि पहले के जमाने में ऐसा नहीं था खाना बनाना कोई इतना महान काम नहीं है ऐसा पहले लोग समझते थे लेकिन अगर आप में आज खाना बनाने की कला है तो आप लोगों को खाना बनाते कैसे इसके बारे में सीख कर पैसे कमा सकते हैं और यह यूट्यूब पर आप आसानी से वीडियो बनाकर कर सकते हैं ।
9. singing channle
ऐसे चैनल आप स्टार्ट कर सकते हैं अगर आपको गाना पसंद है और आपकी आवाज़ सुरूली हैं। ये चैनल से आपके वीडियो पर अगर अच्छा व्यू आने लगेगा तो इससे भी आप आराम से पैसे कमा सकते है । सिंगिंग चैनल में आप अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप इसके करियर के लिए स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना बिल्कुल फ्री होता है इसके कोई पैसे नहीं लगता आपकी सिंगिंग से लग रहा अच्छी है तो आप का एक वीडियो भी अगर वायरल हो गया ना तो आपके सारे वीडियो रैंक करने लग जाएंगे और आपको फिर ब्रांडिंग बन जाएगी जिससे बड़े-बड़े कंपनियों के द्वारा आपसे स्पॉन्सर मिलने शुरू हो जाएंगे और इससे आप पैसे कमा लेंगे । मैं इस 2024 तक बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा है जिनकी आर्थिक स्थिति तो ठीक नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने सिंगिंग चैनल को खोलकर और वीडियो बनाकर अपने लाइफस्टाइल में काफी सुधार किया है । ऐसा कहना गलत नहीं हुआ कि अगर आपके में स्केल है तो आप यूट्यूब पर अपना ब्रांड बना सकते है ।
10. editing channel
आपको वीडियो एडिंटिग आती है तो आप लोगो को एडिट किया केसे जाता है वो सीखा सकते है इससे लोगो का आप पर एक विश्वास क्रिएट होगा और आपकी पहचान बनेगी एडिटिंग चैनल एक ट्यूटोरियल कैटिगरीज में आते हैं जिसका में काम होता है लोगों को गाइड करना एडिटिंग एक कला है जिसको आप आसानी से सीख सकते हैं वीडियो एडिट करना कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसके बिना कंटेंट क्रिएशन की दुनिया अधूरी सी लगती है आजकल हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है लेकिन इन्हें वीडियो एडिट करना एक मेहनती काम होता है अगर आप लोगों को एडिटिंग सीख कर भी पैसे कमा पा रहे हैं यूट्यूब के माध्यम से तो बताइए इसमें आपके लिए क्या बुरा है ।
How to Earn Money from YouTube Shorts ! यूट्यूब Shorts से पैसे कैसे कमाए । YouTube Shorts
My introduction ? My name and work? मैं कौन हूं और मैं क्या करता हूं ?
Moj app kya hai ? मौज ऐप से पैसे कैसे कमाते हैं ? How to earn money from Moj app
Bonus points
इस बात पर भी ध्यान दे की आसन कुछ नही होता आपको आपकी मेहनत ही पैसे बनाकर दे सकती है । इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब के टॉप पॉपुलर फेसलेस यूट्यूब चैनल के बारे में जाना अगर आपको उसके बारे में और कुछ पूछना है तो आप हमेशा कमेंट में पूछ सकते हैं हम जितना जल्दी हो सके आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे ।

3 Comments
devaramabirala2@gmail.com
ReplyDeletemunna
ReplyDeleteNice
ReplyDelete