Moj kya hai ? मौज से पैसे कैसे कमाते हैं ? How to earn money from Moj

दोस्तों आज हम सब किसी न किसी प्लेटफार्म के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं लेकिन इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उसे करके बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं । ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आज 2024 में बहुत सारे रास्ते हैं लेकिन कुछ कठिन है तो कुछ सरल जैसा कि आप हमें सबसे पहले जानते हैं कि हम आए दिन ऑनलाइन आने के बारे में आपसे बातें शेयर करते रहते हैं तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा पाएंगे ? 



दोस्तों दरअसल आज हम जिसकी बात करने वाले हैं वह लोगों के बीच आज काफी ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय प्लेटफार्म है moj app जैसा कि आप इसके नाम से भी इसे जानते होंगे मौज करने की जगह यहां पर लोग मनोरंजन करते हैं लेकिन आज यह ऐप केवल मनोरंजन का हिस्सा नहीं रह गया है इसके जरिए लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि हम moj app के जरिए आज पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? इससे पैसे कैसे कमाते हैं वह जाने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि मौज ऐप होता क्या है ?


मौज ऐप क्या है ? What is moj app ? 


आप अगर सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे पापुलर सोशलमीडिया प्लेटफार्म के बारे में पता होगा मौज ऐप बी इनीति सोशल मीडिया एप्स की तरह है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट करने का मोका मिलता है । अगर आप किसके नाम पर जरा गौर फरमाए तो मौज आप का मतलब निकाल कर आता है मौज जिसका अर्थ होता है खुश करना या इंजॉय करना । इस ऐप में लॉन्च होती बच्चों से लेकर बडो तक सबको अपना पसंदीदा ऐप बना दिया  इस ऐप पर आपको अलग-अलग कैटिगरीज पर जेनरेशन की वीडियो देखने को मिल जाएगी इसमें एक पापुलर फीचर्स भी है जो मौज रील के नाम से फेमस है इस फीचर का यूज करके लोग छोटे-छोटे वीडियो बनाते हैं । 


अभी की टाइम में ऑडियंस शॉर्ट्स वीडियो देखना ज्यादा पसंद करती है इसलिए जितने भी न्यूहीन्यू प्लेटफॉर्म्स आ रहे हैं वह अपने अप में सोर्स का फीचर जरूर रख रहे हैं । इसे आपके माध्यम से आप शॉर्ट्स वीडियो बनाकर लाखों लोगों के साथ अपनी वीडियो को शेयर कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से कमाई करना बहुत ही कम लोगों को आता है क्योंकि आज से ज्यादा लोग केवल इसे एक मनोरंजन का साधन समझते हैं पर इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं यह बहुत कम लोग सोचते हैं या कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती तो हम हमारा आर्टिकल आज इसी पूरे टॉपिक पर होने वाला है किस तरह मौज आपके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं ? 


मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from moj app?

इस प्लेटफार्म के माध्यम से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां पर आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं यहां सोर्स मिल जाते हैं जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपको moj app भी पैसा देता है लेकिन इसके बारे में जाने से पहले हम इसके और कौन-कौन से अल्टरनेटिव तरीके जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं उनके बारे में जान लेते है । 


1. Sponsored 

मौज ऐप की जैसे-जैसे लोकप्रियता वैसे वैसे यहां पर बड़े-बड़े ब्रांड और कंपनियां अपना ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए आती गई यह कहना गलत नहीं होगा की मौज ऐप ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली इसलिए अगर आपके मौज है पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो बड़ी बड़ी कंपनी और कब्रांड्स आपको स्पॉन्सर करते हैं जिसके माध्यम से अच्छी कमाई होती है । इसमें आपको उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है इसके बदले में आपको पैसे देते हैं ।


2. affiliate marketing 

यह भी एक बेहतरीन तरीका हैं किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे कमाने का मौज अप के माध्यम से आप एफिलिएटिंग मार्केटिंग कर सकते हैं इसमें सिंपली आपको प्रोडक्ट का लिंक को प्रमोट करना होता है और जब कोई भी आपके लिंग के माध्यम से उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसके बदले में आपको कमीशन दिया जाता है अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते तो आप हमारे एपलेट मार्केटिंग के फुल डिटेल वाले ब्लॉग को पढ़ सकते हैं 


3. contest 

मौज ऐप अपने क्रिएटर के लिए आए दिन कांटेस्ट करता रहता है इसमें क्रिएटर को और अच्छी वीडियो और आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेशन दिया जाता है हर कांटेस्ट में जो क्रिएटर अच्छा परफॉर्मेंस मौज अप में दिखाते हैं उनको उसके बदले में अवार्ड दिए जाते हैं जिससे क्रिएटर को और मोटिवेशन भी मिलता है । इसमें आपको प्रिंस भी मिलते हैं जिसकी कुछ रिक्वायरमेंट होती है कभी-कभी इसमें आपको मोबाइल्स लैपटॉप्स भी दिए जाते हैं कॉन्टैक्ट के माध्यम से आपकी एक अलग इमेज भी बनती है  ।


4. sell accout 

जैसा कि हमने आपको पहले बताया मौज अप आज की जनरेशन में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय ऐप है इसलिए यहां पर ब्रांड अपना अकाउंट बनाने के बदले ज्यादातर खरीद कर उसे पर काम करना पसंद करती है क्योंकि इसमें आपको अच्छे खासे फॉलोअर्स पहले ही मिल जाते हैं जिसके कारण आपको ज्यादा इसमें मेहनत नहीं करनी पड़ती यही कारण है कि आप अकाउंट सीलिंग के माध्यम से भी इससे पैसे कमा सकते हैं अगर आपको मुझे पर अच्छी ग्रोथ स्ट्रेटजी आती है तो आप नए नए अकाउंट बनाकर उसे करो करके उसके बाद उसे बेच सकते हैं अच्छी कीमत पर । 


5. Promotion 

कुछ नए-नए क्रिकेटर्स या ब्रांड कभी कभी अकाउंट ना खरीद कर डायरेक्ट अपने अकाउंट को ग्रो करना चाहते है इसलिए वह जल्दी गो करने के लिए पुराने पॉपुलर एकाउंट के साथ प्रमोट करवाते हैं यह भी एक अच्छा तरीका है मौज ऐप के माध्यम से पैसे कमाने का क्योंकि आप इसमें दूसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट कर रहे हैं इसके बदले में भी आपको अच्छे पैसे देते हैं  प्रमोशन हर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने का एक बेहतरीन अवसर है और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर तो यह बहुत ज्यादा यूज किया जाता है । तो चलिए अब जानते है मोज ऐप से पैसे मिलेंगे 


6. sell your products 

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो भी आप उसे मौज ऐप के जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अच्छी पॉपुलर्टी देखने को मिल जाएगी । यह बहुत ही अच्छा है की आप खुद ही अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर रहे हैं इसमें आपका विज्ञापन खर्च भी नहीं लगेगा । 


How to become mfc creator in moj ? मौज ऐप mfc क्रिटर केसे बने?

अगर आप मौज ऐप से कमाई करना चाहते है तो उसके लिए आपको उनके मोनेटाइजेशन स MFC में स्लैक्ट होना होगा इसके लिए कुछ रिक्वायरमेंट होती है उसके आपको पूरी करके अप्रूवल के लिए भेजना पड़ता है मोज ऐप की टीम आपके अकाउंट को रिव्यू करती है । उसके बाद आपको अप्रूवल मिलता है अब जैसे-जैसे आपकी रेल और वीडियो पर व्यूज आएंगे उसे तरह से आपको मौज अप की तरफ से हर सप्ताह पैसा मिलेगा । तू चली जानते हैं की मौज अप अकाउंट में अप्रूवल के लिए कैसे भेजे और क्या-क्या रिक्वायरमेंट है ? दोस्तों mfc में सिलेक्ट होने के लिए आपको रेसिंग स्टार तक अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना पड़ता है उसके बाद ही आप MFC के लिए अप्रूवल में भेज सकते हैं । सबसे पहले तो आप प्ले स्टोरी से मौज ऐप को डाउनलोड कर ले उसके बाद मुझे सेटिंग में जाए और MFC फॉर क्रिएटर के ऑप्शन पर जाए इसमें आप जैसे ही रेसिंग स्टार को कंप्लीट करते हैं तो आपका यहां पर अप्रूवल करने का ऑप्शन आ जाएगा । यह सब करने से पहले आपको एक मौज अकाउंट होना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि हम मौज अकाउंट को कैसे बना सकते हैं ?


मौज अकाउट को केसे बनाए? How to make account in moj app 

दोस्तों मौज अप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले मौज ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें । 


Step 1 : मौज ऐप के रिल वाले सेक्शन में आप ऑटोमेटेकली रीडायरेक्ट हो जाएंगे इसलिए आप नीचे कोने में दिए इस अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना अकाउंट बनाया  ।


Step 2 : जैसे ही आप इस लॉगिन वाले पेज पर आते है  तो आपके सामने कई प्रकार से लॉगिन करने के ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे फेसबुक, गूगल, ईमेल आप जिस तरीके का यूज करके इसमें लॉगिन करना चाहते है लॉगिन कर दीजिए । 


Step 3 : अब जैसे ही आप इसमें अकाउंट बनाएंगे तो आपके सामने अब वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा मतलब की मोज पर एकाउट बन गया है इसलिए आप अपनी कोई भी रील इसपे अपलोड़ कर सकते है और MFC के लिय दी गई रिक्वायरमेंट को कंप्लीट कर सकते हैं ।


FAQs:-

1. मौज ऐप कब लॉन्च हुआ था और क्या वाकई में है पैसा देता है  ?

मौज ऐप 29 June 2020 को लॉन्च हुआ था और यहां इसके सभी mfc से जुड़े क्रिएटर को पैसा देता है । 


2. Moj app पे कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है  ?

दोस्तों मौज ऐप पर फॉलोवर्स के पैसे नहीं मिलते बल्कि आपके डील्स और वीडियो पर कितने व्यूज आते हैं उसके पैसे आपको मिलते हैं ।


3. Moj app में MFC क्या मतलब हैं ?

MFC का मतलब हैं ( Moj For cretors) यह क्रिएटर के लिए है जिसमें क्रिएटर को अप्रूवल होने के बाद मौज की तरफ से पैसे आने शुरू होते हैं ।


ऑनलाइन कमाने के कुछ और तरीके  ! 


1. How to Earn From Facebook ? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए । फेसबुक पर रील अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ? 


2. Contain writing क्या होती है ? लिखकर पैसे कैसे कमाए ?Content writing se paise kamane ke tarike ? How to earn money online 


3. Upwork kya hota hota hai ? Upwork से पैसे कैसे कमाए ? घर बैठे पैसे कमाने के तरीके !


4. What is affiliate marketing ? एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? Affiliate marketing kaise karen !



Bonus points :- Online पैसे कमाने के इस टॉपिक पर हमने काफी डिटेल्स में बाते की अगर आपको फिर भी मन में कुछ डाउट या question है तो आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते है हम आपको जितना जल्दी हो उतना आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे । ऑनलाइन पैसे कमाने के एक दो ही तरीके नही है लेकिन सबके बारे में एकसाथ बताना थोड़ा मुश्किल है पर हमने कुछ पॉपुलर और सबसे ज्यादा उसे किए जाने वाले ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने के उनके बारे में बताने की पूरी कोशिश कीजिए आप चाहे तो हमारे और भी आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments