ऑनलाइन बिजनेस केसे शुरू करे ? Online products को बेचकर पैसे कैसे कमाए ?

ऑनलाइन बिजनेस का आज एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क बन चुका है दुनियां भर के लोग कुछ नया खरीदने जाते है तो उससे पहले ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम पर उसके बारे में जानकारी ले लेते है और कभी कभी तो उसे ऑनलाइन ही  खरीद लेते है ऐसे में आज ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते है इस ऑनलाइन दुनिया में लोग अब एसबी कुछ आसानी से करना चाहते है अभी के समय में लगभग आधे बिजनेस ऑनलाइन तरीको से हो रहे है कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेचना चाहते हैं, हम आज इसी पर बात करने वाले हैं कि ऑनलाइन प्रोडक्ट्स या बिजनेस कैसे किया जाता है 



ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है ? What is Online business ? 

ऑनलाइन बिजनेस का मतलब है कि व्यापार जो कि इंटरनेट के माध्यम से होता है यह व्यापारिक क्रियाओं का एक विधान है जिसमें उत्पाद, सेवाएं या जानकारी को बेचा जाता है और यह भी अलग अलग तरीकों से किया जा सकता है ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको यहां पर कई तरीके मिलते है । दूसरे शब्दों में कहे तो ऑनलाइन बिजनेस को आप यू समझिए की आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए कुछ सामान ऑर्डर करते है और वो आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है इसी प्रकिर्या को ऑनलाइन तरीके से होने वाला व्यापार को ऑनलाइन बिजनेस कहा गया है ऑनलाइन बिजनेस को करने से आपको कई फायदे भी मिलते है जैसे की आप इसे कई घर बैठे या किसी भी जगह से इसे कर सकते है । व्यापार करने का यह एक smart तरीका भी है क्योंकि इससे आप अपनी मार्केटिंग स्किल के जरिए प्रोडक्ट को sale कर रहे होते है ।


ऑनलाइन बिजनेस केसे करे ? और ये आखिर होता केसे है ? 

ऑनलाइन बिजनेस करने के लिय कई बातो को ध्यान में रखना होता है एक विश्वास होना चाहिए व्यापारी और ग्राहक के बीच तभी ये बिजनेस लंबे समय तक चल पाता है ग्राहक को जब भी किसी चीज या प्रोडक्ट की जरूरत होती है तो वह कई सारे प्लेटफ्रॉम में किसी एक विश्वनीय प्लेटफ्रॉम को सेलेक्ट करता है उसे प्लेटफार्म पर जाने के बाद उसे वस्तु को सर्च करके उसे ऑनलाइन बुक करता है यह एक आर्डर के रूप में saler के पास जाता है अब यहां से टेलर की जिम्मेदारी होती है कि वह उसके प्रोडक्ट या माल को किस तरह ग्राहक के पास सही रूप से पहुंच पाए ज्यादातर सेलर्स डिलीवरी बॉय के जरिए ग्राहक के माल को उनके पते पर सुरक्षित रूप से पहुंचने की जिम्मेदारी सौंपते हैं उसके बदले में डिलीवरी बॉय को पैसे दिए जाते हैं ऑनलाइन बिजनेस मैं यही फायदा होता है कि प्रोडक्ट सीधे आपके घर तक पहुंचाया जाता है वह भी एकदम सुरक्षित अगर ऐसा ना हो तो आप इसके विरुद्ध कंप्लेंट या अपने प्रोडक्ट को कैसे चेंज कर सकते हैं कई-कई प्लेटफॉर्म तो अपने ग्राहकों के लिए एक या 24 घंटे का समय देते हैं प्रोडक्ट अगर सही नहीं है या उन्हें पसंद आए तो वह दोबारा उसे वापस कर सकते हैं । ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म का चयन करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे कर सकते हैं ? 


ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे ?

दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप अपनी एक फील्ड चुने आप किस तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते है इसका चयन करना होता है अगर आप चाहते हैं कि आप अपने पैशन और एक्सपीरियंस के आधार पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को छूने तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है कि आप इन फील्ड में पहले से ही एक्सपर्ट हो जब एक बार आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को चूस कर लेते हैं तो उसके बाद आपको कुछ स्टेप्स और फॉलो करने पड़ते हैं ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए जो आपको नीचे बता रहे हैं ! ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आप दो तरीकों को आयुष कर सकते हैं जिसमें पहला तरीका यह है कि आप अपनी एक खुद की वेबसाइट बनाएं जिस पर आपको अपने प्रॉडक्ट्स के बारे में फुल डिटेल जानकारी देनी होती है या आप दूसरा ऑप्शन भी उसे कर सकते हैं जिसमें आप पहले से ही कोई बनी वेब स्टोर प्लेटफार्म चूस कर सकते हैं जिसमें आपको कई पॉपुलर प्लेटफार्म मिल जाएगी अभी के टाइम पर कुछ प्लेटफार्म में जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो । नहीं अगर आप चाहते हैं कि आपकी खुद की एक वेबसाइट हो जिस पर आप अपना ऑनलाइन बिजनेस करें तो इसमें आपको थोड़े और स्टेप्स को फॉलो करना पड़ सकता है या कुछ परेशानियों को भी उठाना पड़ सकता है आपको वेबसाइट डेवलपमेंट करने के लिए डेवलपर्स से संपर्क करना पड़ सकता है या आप एक वेबसाइट को रन करने के लिए किसी और व्यक्ति को रखने की जरूरत पड़ सकती है नहीं अगर आप चाहते हैं कि आप इनमें एक्सपर्ट है तो आप इस प्रकार की वेबसाइट भी आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन यह थोड़ा डिफिकल्ट हो सकता है पर आज हम केवल ऑनलाइन पर जो पहले से वेबसाइट बनी हुई है उन पर आप कैसे प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं उसके बारे में बात करेंगे 


1. misho की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रोडक्ट केसे बेचें ? 

मिशो ऑनलाइन बिजनेस करने के लिय एक बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय ईकॉमर्स की वेबसाइट है किसी भी ईकॉमर्स की वेबसाइट में बिजनेस करने के लिय आपको उसमे एक saler अकाउंट को ओपन करना पड़ता है उसके बाद misho की गाइड लाइन को फ़ॉलो करते हुए आपको प्रोडक्ट की फोटो और उसके बारे में जानकारी अपलोड करनी पड़ती है आप अपने प्रोडक्ट को जितना यूनिक और बाकी लोगों से अच्छा दिखाने में कोशिश करेंगे उतने ही चांस बड़ जाते है की आपको ज्यादा ऑडर्स मिलेंगे इसलिए कोशिश करें कि आपका प्रोडक्ट का फोटो और विवरण सबसे अच्छा हो । मिशो पर प्रोड्यूस के ऑडर आने पर उनके पते पर माल या सामान पहुंचने की जिमेदारी आपकी होती है या आप ये काम किसी डिलेवरी बॉय को भी दे सकते है इसके बदले में आपको कुछ पैसे देने होंगे । ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक जीएसटी नंबर होना चाहिए । जब आप अपने प्रोडक्ट का अच्छे से फोटो और डिटेल्स ऐड करते हैं तो वीडियो एप उसके उसको ज्यादा से ज्यादा आपकी प्रोडक्ट्स को दिखाता है जिस प्रोडक्ट खरीदने की इच्छा हो ।


2. Amazon पर प्रोडक्ट को कैसे बेचते है ? How to sell products on Amazon 

Amazon आजकल दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन खरीददारी साइटों में से एक है। इसके माध्यम से अनगिनत लोग अपने पसंदीदा product को खरीदते हैं, यह इकोमर्स में सबसे पॉपुलर वेबसाइट भी है एमोजॉन पर प्रोडक्ट बेचने के लिय सबसे पहले, आपको अमेज़न पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, और पेमेंट  की जानकारी देने होगी उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को sale करना चाहते है उसकी फोटो और उसकी detils यहां पर अपलोड करके आप पेमेंट लेने के विकल्प बता सकते है जैसे  की कैश, क्रेडिट कार्ड, या अमेज़न पेमेंट यह आप पर निर्भर करता है आप कोनसा तरीका अच्छा लगता है आप ऑनलाइन बिजनेस करने के बाद जब जीएसटी नंबर होना चाहिए बिना जीएसटी नंबर के ऑनलाइन बिजनेस करने में कई समस्या का समाना करना पड़ सकता है इसलिए ऑनलाइन बिजनेस करने के लिय जीएसटी नंबर जरूर ले एमोजोन पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको इसमें केवल पेमेंट रिसीव करने की जरूरत होती है बाकी सारा काम amozon संभाल लेती है और  यहीं वो वजह है जिससे ज्यादातर ऑनलाइन सेलर इसी इकोमर्स की वेबसाइट का यूज करते है ।


3. फिल्फकार्ड पर ऑनलाइन प्रोडक्ट केसे बेचें? How to sale product on Flipkart ? 

Online प्रोडक्ट सेलिंग में फिलकार्ट दूसरी सबसे बड़ी इकॉमर्स वेबसाइट है जहा पर लाखों लोग प्रोड्यूस को खरीदते है लेकिन हम यहां प्रोडक्ट को बेचने आए है इसलिए सबसे पहले आपको फिल्फकार्ट में अपना एक सेलर अकाउट बनाना पड़ता है उसके बाद आप जिस तरह का प्रोडक्ट बेचना चाहते है उसके बारे में जानकारी और उसकी फोटो यहां पर भी अपलोड करनी पड़ती है फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप कोई भी ऑनलाइन बिजनेस की प्रोडक्ट्स को sale कर सकते हैं जब आप अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी फील करते हैं और उसकी फोटो अच्छी स्टाइल में अपडेट करते हैं तो लोगों को वह ज्यादा से ज्यादा पसंद आती है और लोग ज्यादा ऑर्डर देने लगते है आते हैं जब ज्यादा ऑडर्स आते है तो आपकी इनकम भी बढ़ती है । फ्लिपकार्ट पर आपको अच्छी सेलिंग देखने को मिल जाती है अगर आप चाहते हैं कि आप ऑनलाइन बिजनेस के जरिए प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट्स को शेयर करें तो यह आपके लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म है ।


4. eBay पर प्रोडक्ट को सेल करे करते है ? 

Ebay भी एक बहुत ही पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर daily लाखों खरीदी बिक्री होती है ebay पर प्रोडक्ट सेल करने के लिय आपको ebay में एक सेलर अकाउट बनाकर उसमे अपने प्रोडक्ट की जानकारी देने होती है और जब आपका प्रोडक्ट किसी ग्राहक के जरिए ऑडर किया जाता है तो आपको उसकी जानकारी मिलती ही वो जिस स्थान पर प्रोडक्ट को मंगवाना चाहते है उस जगह का पता मिलता है और आपको वहा पर माल भेजना पड़ता है अगर आप चाहते है की आपको ज्यादा ऑडर्स मिले तो आप अपने प्रोडक्ट की कीमत मार्केट कीमत से अधिक न रखें नही तो ग्राहक दूसरी जगह से समान खरीद लेगा आप उस प्रोडक्ट को ज्यादा update करें जिसकी मार्केट मे डिमांड हो जो जल्दी सेल हो जाए 

आप हमेसा अपनी ग्राहक का विश्वास बना कर रखें क्योंकि Online marketing मे ग्राहक और सेलर का विश्वास बहुत जरूरी होता है ।


FAQs 

1. किस प्रकार का प्रोडक्ट हम बेच सकते है ?

इन प्लेटफ्रॉम पर आप कपड़े , घरेलू सामान, इलॉक्टोनिक्स जैसे उत्पादक आप बैच सकते है !


2. क्या आपको इन pltfrom पर प्रोडक्ट बेचने के लिय कुछ पैसे देने होंगे ? 

हा अगर आप ईकॉमर्स की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को सेल कर रहे है तो आपको इसके बदले में कुछ पैसे उन वेबसाइट को भी देने होंगे आप ऐसा नही चाहते है तो आप खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते है ।


3. आप प्रोडक्ट की रेट केसे सेट करेंगे ? 

आपको हर प्रोडक्ट की रेट सैट करने के लिय एक सूची मिलती है पर मंहगाई को देखते हुए प्रतिस्भर्धी रहना जरूरी होता है ।


Online पैसे कमाने और तरीके more ways to earn money online 


1.  How to earn From pexels? Pexels से पैसे कैसे कमाए? फ़ोटो और वीडियो को बेचकर पैसे कैसे कमाए?


2. 2024 में आप ऑनलाइन से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? How to earn Money online in 2024 ? 


3. How to Earn Money from YouTube Shorts ! यूट्यूब Shorts से पैसे कैसे कमाए । YouTube Shorts 


4. Contain writing क्या होती है ? लिखकर पैसे कैसे कमाए ?Content writing se paise kamane ke tarike ? How to earn money online 


Bonus points:- दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस भले ही ऑनलाइन माध्यम में होता हो लेकिन यह भी एक व्यापार है इसलिए जिस तरह एक व्यापार को चलाने के लिय उसके ग्राहकों का विश्वास जीतना जरूरी होता है वैसे ही ऑनलाइन बिजनेस में ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें जो प्रोडक्ट चाहिए वो उन्हें सही और अच्छी गुणवता वाला मिले उनके साथ कोई धोखा न हो इसकी जिम्मेदारी प्रोड्यूस सेलर की होती है । इस ब्लोग में हमने ऑनलाइन प्रोडक्ट क्या होते है ? इन्हे कैसे सेल किया जा सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी फिर भी अगर आपको कोई बात पूछनी हो तो आप हमे सीधे कॉमेंट में पूछ सकते है हम जितना जल्दी हो सकेगा आपको रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments