2024 के लिय टॉप 5 ऐसे बिजनेस आईडिया जो आपको पैसा बना कर दे सकते है

नमस्कार दोस्तों आजकल पैसा ही सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है ऐसे में कुछ लोग नौकरी करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपना बिजनेस करते हैं पिछले कुछ सालों से हमारे देश में जनसंख्या कुछ इस तरह से बढ़ती जा रही है ऐसे में युवा को नौकरी की तलाश के लिए अपने घर को छोड़कर शहरों में बसाना पड़ता है ताकि वह अच्छा मुनाफा कमा सके लेकिन कुछ ऐसे युवा भी है जो अपने घरों से दूर नहीं रहना चाहते वे कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि वह घर बैठे या अपने गांव से ही ऐसा काम करें जिनसे उनका अच्छा मुनाफा भी हो और उनके समाज में अस्तित्व भी ऊंचा बने रहे । 



आजकल के लोग नौकरियां करने की वजह अपना बिजनेस करने की और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं तो क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने गांव या शहर रहकर एक सक्सेसफुल बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं जिसमें आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा हो तो हम आपके लिए आज अपने 3 साल के अनुभवों से रिसर्च करते हुए टॉप 5 ऐसे बिजनेस लेकर आए हैं जो आपको 2024 में कवि फ्लॉप नहीं होने देंगे और खुशी की बात यह है कि इन 5 को बिजनेस को आप अपने गांव या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते हैं फिर भी आपको इससे काफी ज्यादा अच्छा मुनाफा होगा तो आज कहीं आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है 


2024 के लिए सबसे बेहतरीन बिज़नेस ! 

तो आईये दोस्तों चलते हैं हम आज इस आर्टिकल की गहराई को नापते हुए जिसमें हम इन 5 बिजनेस को डिटेल में समझेंगे जिनमें आप इन्वेस्ट करके अच्छा खासा मोटा पैसा बना सकते हैं 


1. ग्लोसरी शॉप ( grocery shop ) 

Grocery शॉप तो आपने अपने आसपास के महलों में बहुत बार देखी होगी और शायद इसे आप ने कभी सामान भी लिया होगा तो आप एक बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो यह Grocery शॉप आपके लिए एक बेहतर  ऑप्शन हो सकता है यह तो आप भी मानते है की हमारे रोज ब रोज के दिन की प्रतिक्रिया में कई छोटी बड़ी चीजों की जरूरत पड़ती है और ज्यादातर हम हर दिन ऐसी छोटी बड़ी चीजों के लिए Grocery की शॉप पर जाना पड़ता है इसलिए यह एक बेहतर आईडिया है 


Grocery Shop कैसे खोलें ? 

ग्रोसरी शॉप ( Grocery Shop ) खोलने के लिय आपको सबसे पहले तो उसके स्थान का सही चुनाव करना होगा यह इसलिए बहुत मायने रखता है की आपके शॉप की जगह कौन सी जैसे अगर आप ऐसे जगह का चुनाव करते है जहा ग्राहक की संख्या बहुत ही सीमित मात्रा में है तो आपको मुनाफा भी सीमित मात्रा में ही होगा क्योंकि grocery शॉप का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे कितने ज्यादा ग्राहक उतना ज्यादा मुनाफा । Grocery शॉप का आकार आपको ज्यादा छोटा नही रखना होगा हा इतना साइज हो जाए की इसमें आपके प्रोडक्ट बड़ी आसनी से आ जाए और ग्राहकों को आसानी से दिख सके । 


Grocery Shop में आप किस-किस तरह का सामान रख सकते है ? 

इस बिजनेस में आप कई तरह के सामान रख सकते है  जिसमे नासवान और घरेलू खाद्य पदार्थों जैसे दूध,घी ,चावल, दाल वगेरह के सामान रख सकते है इस शॉप में आपको वैसे सामान ज्यादा रखने है जो आपको सोसायटी में लोग ज्यादा खाते है जैसे कुछ जगह पर लोग चावल ज्यादा खाते है तो ऐसी जगहों की दुकानों पर चावल अधिक रखने पड़ते है जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगता है तो आप अपने grocery शॉप को बड़ा कर सकते है और उसमे अधिक सामन रख कर बेच सकते है अभी के समय में ज्यादातर grocery व्यापारी अपने दुकानों में खाद्य पदार्थों और राशन की चीजों को अधिक रखते है । 


Grocery Shop शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है ? 

दोस्तों इनवर्स्टमेंट कितना करना पड़ता है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने शॉप को कितना बड़ा बनाना चाहते है और उसमे कितने प्रकार की चीजे रखना चाहते है लेकिन अगर आप एक ( Normal Grocrery Shop ) खोलना चाहते है तो आपको लगभग डेढ़ से दो लाख तक इन्वेस्टमेंट आ सकती है वही अगर आप बड़ा शॉप खोलना चाहते है तो आपको कम से कम पांच से सात लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकती है लेकिन अगर आपके पास इनवर्स्ट करने के लिय अभी इतनी रकम नही है तो आप एक छोटा शॉप शुरू कर सकते है और जब आप इस शॉप से satisfy हो जाए और अच्छा मुनाफा कमाने लगे तो इसे आगे बड़ा करने के बारे में सोचे । 


2. कंप्यूटर क्लासेस ( Computer Classes ) 

आजकल लोग डिजीटल युग की ओर बढ़ रहे है और डिजीटल दुनिया का कंप्यूटर सबसे महत्वपूर्ण अंग है लोग कंप्यूटर सीखना और उसे अपनी जीवन में लाना चाहते है लेकिन कंप्यूटर चलाने के लिय थोड़ा टेक्निकल ज्ञान का होना बहुत जरूरी होता है वह एक मशीन है उसे जो कमांड दी जाती है उसेक आधार पर आउटपुट दिखाता है इसलिए आज की डिजीटल लाइफ की दुनिया में कंप्यूटर क्लास का बिजनस भी बहुत अच्छा आईडिया है लेकिन इस बिजनेस को करने के लिय आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए या आप ऐसे लोगो को अपने बिजनेस में hire कर सकते है जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है वे आपके यहां एक नोकरी के रूप में काम करेंगे जिसके बदले में आपको उन्हें वेतन देना होगा । 


कंप्यूटर क्लासेस ( Computer Classes ) कैसे खोलते है ? 

कंप्यूटर क्लासेस के बिजनेस को शुरू करने के लिय आपको अच्छे से जांच करनी होगी की आपके किस एरिया में स्टूडेंट या एजुकेशन person रहते है आपको ऐसे स्थान पर अपने क्लासेस की ओपिंग करनी होगी आपको क्लास शुरू करने से पहले कई कंप्यूटर की व्यवस्था करनी होगी जहा पर आपके विधार्थी अभ्यास करेंगे कंप्यूटर क्लास में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी आए उसके लिए आपको थोड़ा विज्ञापन पर भी खर्च करना पड़ेगा जिससे लोगो को आपके क्लासेस के बारे में पता चल सके कंप्यूटर क्लास खोलने वक्त आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आपका क्लासेस में हाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो जिससे स्टूडेंट्स को कोई करना हो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बिजनेस का सबसे पहला कर्तव्य ग्राहक को संतुष्ट करना होता है । 


कंप्यूटर क्लासेस के बिजनेस में investment कितना लगता है ? 

कंप्यूटर क्लासेस के बिजनेस में invest की रकम कई चीजों पर निर्भर करती है इस बिजनेस के investment की बात करे तो 

1.जगह का किराया:  यह आपके शहर और इलाके पर निर्भर करता है लेकिन अगर आपके पास खुद का जगह है तो आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ।


2. इंफ्रास्ट्रक्चर: कंप्यूटर, फर्नीचर, प्रोजेक्टर आदि के लिए आपको है जगह अलग अलग राशि पर मिलते है इसलिए इसका स्टीक अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है 


3. सॉफ्टवेयर लाइसेंस: कुछ सॉफ़्टवेयर के लिए लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है ये भी आपके इस बिजनेस में इन्वेस्टिंग की रकम को बड़ा सकता है । 


4. मार्केटिंग : विज्ञापन और प्रचार-प्रसार के लिए यह बहुत जरूरी है की आप अपने शुरआती दिनों में अपने क्लासेस के विज्ञापन चलाने पड़ सकते है इसके लिए ही आपको इन्वेस्ट करना पड़ता है ।


5. स्टाफ वेतन: टेरनर्स और अन्य स्टाफ के वेतन के लिए आपके पास पहले से पूंजी होनी चाहिए । 


औसतन, ₹5 लाख से ₹10 लाख के बीच निवेश करना पड़ सकता है यह निवेश बढ़ या घट सकता है, इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी सुविधाएं देना चाहते हैं ।


3. Fitness और Gym 

दोस्तों आज के समय में, स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ता झुकाव एक बड़ा कारण है कि जिम और फिटनेस इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है यह न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि एक लाभकारी बिज़नेस आइडिया भी बन गया है। अभी के समय लोग अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दे रहे हैं इसके कारण जिम में लोगो की संख्या बढ़ रही है । Gym और फिटनेस के बिजनेस में कई प्रकार से सुविधा दी जाती है जैसे - 

1. फुल-सर्विस जिम: जिसमें कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, और ग्रुप क्लासेस आदि होती हैं । 


2. बुटीक फिटनेस स्टूडियो: जैसे योगा, पिलेट्स, या क्रॉसफिट, जो विशेष प्रकार की वर्कआउट सेवाएँ देते हैं। 


3. पर्सनल ट्रेनिंग सर्विसेस: जिसमें व्यक्तियों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है । 


फिटनेस और Gym का बिज़नेस केसे शुरू करे ? 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है तो यह एक बेहतरीन आईडिया हो सकता हैं वर्तमान और आने वाले समय के लिय इसकी बहुत ही बड़ी अपॉर्चुनिटी है । यह बिजनेस को करने के लिय आपको किसी निचित स्थान को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद उसमे कई साधन जो वर्कआउट करने के लिय और Gym के लिय होते है उनकी व्यवस्था करनी होती है अगर इस बिजनेस में लंबे समय तक टिकना है तो आपको अच्छे और अनुभवी ट्रेनर्स को रखना होगा जो आने वाले लोगो की अच्छी देखभाल और उन्हे गाइड कर सके । 

Fitness और Gym में कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है ? 

एक फिटनेस और gym के बिजनेस को शुरू करने के लिय इन्वेस्टिंग में जगह का किराया, उपकरण, लाइसेंस, और विज्ञापन आते है हालांकि, एक बार सेटअप हो जाने के बाद, नियमित आय के स्रोत बन सकते हैं जैसे मेंबरशिप फीस, पर्सनल ट्रेनिंग सेशन, और फिटनेस क्लासेस । इस बिजनेस को शुरू करने के लिय आपके पास कम से कम 3 से 5 लाख तक का तो निवेश होना ही चाहिए जब आप इस बिजनेस में अच्छी पकड़ लेते है तो यह आपके कमाई का अच्छा स्रोत हो जाएगा । जिम और फिटनेस का बिज़नेस न केवल एक आकर्षक निवेश है, बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को भी बढ़ावा देता है सही स्टेट्रगी और मेहनत के साथ, यह बिज़नेस लंबे समय तक सफलता दिला सकता है ।

 

4. मोबाइल रिपेयरिंग ( Mobile repairing )

आजकल लोगो के पास मोबाइल ज्यादा है आप जहा पर भी देखे आपको हर किसी के हाथ में देखने को मिल जायेगा आपको यकीन नही होगा लेकिन आजकल जिस तरह के मोबाइल आ रहे है और लोग उनका जिस तरह से रखरखाव कर रहे है उससे मोबाइल अधिक खराब होते है ऐसे में लोगो के पास उतना पैसा नही होता है की वे जैसे ही मोबाइल बिगड़े तो वे तुरंत नया मोबाइल खरीद ले वे उसे रिपेयर कराना जरूरी मानते हैं इसलिए अभी इस तरह से मोबाइल रिपेयर का बिजनेस बहुत अच्छा चलता है इस बिजनेस में आपको ज्यादा अधिक इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होती अगर आप एक नॉर्मल स्मार्टफोन रिपेयर करने की दुकान खोलना चाहते है तो लग सकता है । 

मोबाईल रिपेयर के बिजनेस को केसे शुरू करे ? 

एक बढ़िया स्थान का चुनाव करना होगा जहां पर लोगों की संख्या अधिक हो और उसके बाद आपको एक जगह किराए पर लेनी होगी अगर आपके पास पहले से जगह है तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होगा की आपको लेकिन आपके पास अगर नहीं है तो आपको उसके बदले में किराया देना ही होगा इतना करने के बाद आपके मोबाइल रिपेयरिंग के किसी अनुभवी लोगों को ढूंढना होगा जो आपके कस्टमर को मोबाइल रिपेयर करके देंगे उनके वेतन कितनी रखनी है या आप आपके एरिया के अनुसार देख सकते हैं । ध्यान रहे कि आपको इस बिजनेस को करने के लिय कुछ उपकरणों को भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि मोबाइल में बहुत सी छोटी-छोटी चीज होती हैं इन्हें फिक्स करना के लिए बहुत ही छोटे छोटे उपकरणों का उपयोग किया जाता है इसलिए आपको इन उपकरणों की व्यवस्था करनी होगी और दुकान का सेटअप करके आवश्यक उपकरण और पार्ट्स हों, जैसे स्क्रू ड्राइवर्स, मल्टीमीटर, सोल्डरिंग आयरन, स्क्रीन रिप्लेसमेंट किट, आदि।


मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना investment करना पड़ता है ? 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास काम से कम डेढ़ से दो लाख रुपये होने चाहिए हम आपको बाकी अनुभवों पर और रिसर्च के आधार पर बता रहे हैं यह पैसे कम भी हो सकते हैं और बढ़ भी सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने स्टोर को कितना बड़ा और फैसेलिटीज वाला बनाना चाहते हैं जैसे कुछ लोग जहां पर मोबाइल रिपेयरिंग की जाती है जहां पर मोबाइल रिपेयरिंग को छोड़कर और भी कई सारी चीज उपलब्ध हो जाती है जैसे मोबाइल का कर आपको उसी दुकान पर मिल जाता है या फिर चार्जिंग और थोड़े टेक्निकल गैजेट्स भी आपको दुकान पर उपलब्ध हो जाते हैं कि आप अपनी स्टोर को किस तरह से बनाना चाहते हैं लेकिन अगर हम इसके औसत लागत की बात करें तो इसकी कीमत आपको 1 से 2 लाख तक रहेगी । 


5. ऑटोकार और मोटरबाइक रिपेयरिंग ( Auto car Or Motorbike repairing ) 

वाहन और साधन जो हम आमतौर पर परिवहन के लिय ज्यादातर उपयोग करते है इसके आने से कई ऐसे काम पूरे जल्दी हो जाते है जिसे होने में कई दिनों के समय लग जाते थे । ऑटोकार और मोटरबाइक जिस तरह से जनसंख्या बड़ी है उसी तरह से इन परिवहन के साधनों को संख्या भी बड़ी है एक रिसर्च से पता चला है की हर साल इसकी 7.5% संख्या हर साल बड़ रही है इसलिए ऑटोकार और मोटरबाइक के रिपेयरिंग का बिजनेस का फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है । अगर आप इस बिजनेस में आज इन्वेस्ट करते है तो आपको ये बिजनेस आगे बहुत मोटा पैसा कमाकर देने वाला है आपने कई अपने आसपास ऐसे लोगों को देखा होगा जो इस बिजनेस में अच्छे बन चुके है इस धंधे में आपके पैसे डूबने के चांस बहुत कम है । 


ऑटोकार और मोटरबाइक रिपेयरिंग के बिजनेस को केसे शुरू करे ? 

ऑटोकार और मोटरबाइक रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Market को analyse करना होगा, जिससे आप स्थानीय बाजार की स्थिति, संभावित customer, और competitor के बारे में आपको जानेंगे को मिलेगा इसके बाद, एक लंबे समय तक चल सके ऐसे बिज़नेस की योजना बनानी होगी जिसमें आपके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का विवरण, Targeted Market, Market Strategy, और वित्तीय पूर्वानुमान शामिल हो । इस योजना के आधार पर, एक सही जगह चुनें जो ग्राहकों के लिए आसानी से पहुंचने योग्य हो और जिसमें पर्याप्त जगह हो । आवश्यक लाइसेंस और परमिट प्राप्त करके उपकरण और आवश्यक सामग्री खरीदें, और कुशल स्टाफ की भर्ती करें । लास्ट में अपने बिजनेस को शुरुआती के दिनों में ग्रो करने के लिय विज्ञापन दे ताकि अधिक से अधिक ग्राहक को आपके इस व्यवसाय के बारे में पता चल सके जिससे वे आपकी सेवाओं का लाभ उठा सकें।


ऑटोकार और मोटरबाइक रिपेयरिंग के बिजनेस के लिय कितना इन्वेस्ट मेंट लगता है?

ऑटोकार और मोटरबाइक रिपेयरिंग के बिजनेस के लिए investment के रुपय कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि बिजनेस का स्केल, जगह, और आपकी सेवाओं का दायरा । 


1. जगह का खर्च: यदि आप किराए पर जगह लेते हैं, तो आपको मासिक किराए का भुगतान करना होगा। किसी प्रमुख स्थान पर यह खर्च अधिक हो सकता है।

2. उपकरण और मशीनरी: इसमें बेसिक और एडवांस्ड टूल्स, लिफ्ट, डायग्नोस्टिक मशीन, एयर कंप्रेसर आदि शामिल होते हैं। इसके लिए 1 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।

3. लाइसेंस और परमिट: बिजनेस रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, और अन्य कानूनी औपचारिकताओं पर 20,000 से 50,000 रुपये तक खर्च हो सकता है।

4. स्टाफ की सैलरी: कुशल मैकेनिक, हेल्पर और स्टाफ की सैलरी पर मासिक खर्च करना होगा यह खर्च आपकी टीम के आकार पर निर्भर करता है ।

5. मार्केटिंग और प्रचार: शुरुआती दिनों में बिजनेस प्रमोशन के लिए 50,000 से 1 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस जगह से ये बिजनेस कर रहे है । 

इस प्रकार, छोटे पैमाने पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए 5 से 10 लाख रुपये की जरूरत हो सकती है, जबकि बड़े पैमाने पर यह निवेश 15 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकता है।

FAQs 

1. कम इन्वेस्टमेंट में एक बिजनेस हो सकता है क्या ?

जी है आप कम इन्वेस्टमेंट में भी एक successful बिजनेस कर सकते है बस आपके पास सही strategy होनी चाहिए। 


2. बिज़नेस करे या नौकरी ? 

दोस्तों इस बात को आपको खुद तय करना होगा आपको बिजनेस और नोकरी दोनो ही के लाभ और हानि को ध्यान में रखकर निर्णय लेना होगा। 

 

3. बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस किया जा सकता है क्या ? 

नही दोस्तों ऐसा कोई बिजनेस ही नही है जिसमें आपको इन्वेस्ट न करना पड़े अगर है तो वो फिर बिजनेस नही है । 


आपने क्या सीखा ? 

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में आपको इंडिया में चलने वाले टॉप फाइव बिजनेस बताएं जो आपको 2024 में एक सक्सेसफुल बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत मदद करेंगे इस आर्टिकल को हमने बड़ी गहरी रिसर्च से और अपने अनुभवों को उपयोग करते हुए लिखा है हम उम्मीद करते हैं कि आप जिस भी बिजनेस को करें वह सक्सेसफुल हो। इस आर्टिकल वह पढ़ने के बाद आपके पास कुछ डाउट्स रह गए हो या कुछ आपको क्वेश्चन करना हो तो एक बार हमें कमेंट में जरूर पूछे तुम जितना जल्दी होंगे आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments